वार्ता के बाद संघ व् विस्थापित महिला मोर्चा का प्रस्तावित चक्का जाम आंदोलन स्थगित
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोल वाशरी में स्लरी एवं रिजेक्ट कोयले के हैंड लोडिंग चालू करने के मुद्दे पर आगामी 17 जुलाई को हस्त लदनी कोयला मजदूर संघ, विस्थापित महिला मोर्चा एवं बेरोजगार युवा संघ द्वारा संयुक्त रूप से आहूत एक दिवसीय चक्का जाम आंदोलन के चेतावनी को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय प्रबंधन के आग्रह पर 15 जुलाई की देर शाम समझौता वार्ता किया गया। समझौता वार्ता के बाद आंदोलनकारियों द्वारा प्रस्तावित चक्का जाम आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की गयी।
जानकारी के अनुसार कथारा महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में क्षेत्र के जीएम डीके गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित वार्ता में मुख्य रूप से रिजेक्ट हैंड लोडिंग मुद्दे पर प्रबंधन ने कहा कि ट्रकों में हैंड लोडिंग कार्य संभव नहीं है। कहा गया कि हैंड लोडिंग कार्य शुरू होने से चुनकर बेहतर कोयले को संबंधित डीओ होल्डर व लिफ्टर ले जाएंगे। इससे सीसीएल को भारी नुकसान होगा।
जीएम गुप्ता ने कहा कि मजदूर प्रतिनिधि गण ट्रकों के लोडिंग कार्य में स्वयं पे-लोडर मशीन लाएं उन्हें प्रबंधन का भरपूर सहयोग मिलेगा। वहीं स्लरी हैंड लोडिंग कार्य के मुद्दे पर प्रबंधन ने कहा कि यदि सीसीएल के अन्यत्र क्षेत्रों में हैंड लोडिंग का कार्य चलता होगा तो क्षेत्रीय प्रबंधन मुख्यालय के अधिकारियों से वार्ता कर कथारा वाशरी में भी हैंड लोडिंग का कार्य शुरू करवाने का प्रयास करेगी। तब तक के लिए उन्होंने अगले आदेश तक स्थानीय परियोजना पदाधिकारी को स्लरी रोड सेल बंद रखने का निर्देश दिया।
बताया जाता है कि वार्ता के बाद हस्त लदनी मजदूर संघ, महिला मोर्चा द्वारा एक दिवसीय चक्का जाम आंदोलन को वापस ले लिया गया। संघ व् मोर्चा द्वारा चेतावनी देते हुए कहा गया कि रिजेक्ट डीओ होल्डरों, लिफ्टरों द्वारा संघ व महिला मोर्चा के साथ वार्ता नहीं किया गया तो परियोजना कैम्पस के बाहर उनके ट्रकों को रोककर विरोध किया जायगा।
मौके पर वार्ता में प्रबंधन की ओर से जीएम डीके गुप्ता के अलावा क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, महाप्रबंधक कार्यालय के सहायक कार्मिक प्रबंधक सुप्रिया भारती जबकि हस्त लदनी मजदूर संघ के राजेश्वर रविदास, रामेश्वर यादव, बबलू यादव, शमशेर आलम, विस्थापित महिला मोर्चा के अध्यक्ष कांति सिंह, युवा बेरोजगार संघ के ऋषि कुमार साव, प्रकाश रविदास, नरेश यादव, फरीद अंसारी, किशोर कुमार, बबलू यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
242 total views, 1 views today