प्रहरी संवाददाता/जैनामोड़ (बोकारो)। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह (Bermo MLA Kumar Jay mangal Singh) के निर्देश पर जरीडीह प्रखंड के हद में जैनामोड़ के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यो को लेकर 5 सितंबर को डीपीआर बनाने को लेकर स्थल पर पहुंचे अधिकारी।
जानकारी के अनुसार जैनामोड़ मस्जिद से लेकर प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय तक नाली ढक्कन सहित निर्माण, जैनामोड़ मस्जिद से लेकर एन जे एस इंटर कॉलेज तक नाली ढक्कन निर्माण, जैनाबस्ती से लेकर खांजो नदी छठ घाट तक पीसीसी (PCC) पथ का मरम्मतिकरण, आदि।
बांधडीह उत्तरी पंचायत में प्रजापति धर्मशाला में द्वितीय तल का निर्माण एवं ग्राउंड फ्लोर में फेवर ब्लॉक का निर्माण को लेकर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (अनुप सिंह) के पहल पर क्षेत्र में विकास योजनाओं को लेकर मनीराम मुंडा सहायक अभियंता बोकारो, सुनील कुमार कनीय अभियंता बोकारो ने डीपीआर तैयार करने को लेकर दौरा किया।
241 total views, 1 views today