पंसस अयुब खान ने उपायुक्त से नया सोलर टंकी लगवाने की मांग किया था
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान के पहल के बाद ग्राम हिसरी के पाहन टोला में नल जल योजना के तहत टावर मे नया सोलर लगाया गया। वहीं चटुआग के करमाही टोला की टावर में नया टंकी लगा दिया गया है।
पंसस खान ने बताया कि हल्की हवा पानी में जल जीवन मीशन योजना के तहत लगे हर घर जल नल टावर का सोलर प्लेट जमीन पर गीर गया था। इससे रहिवासियों के घरों तक पानी पहुंचना बंद हो गया था।
उन्होंने बताया कि ग्राम चटुआग के करमाही टोला में जल जीवन मीशन योजना के टावर की टंकी से कई जगहों पर पानी लिंकेज था। पानी टपककर जमीन पर गिर रहा था। संवेदक स्लोटेप साटकर काम चला रहे थे।
ग्रामीणों से शिकायत मिलने पर पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त कर लातेहार जिला उपायुक्त गरिमा सिंह से टावर में नया सोलर और टावर में नया टंकी लगाने की मांग की थी। इसके बाद उपायुक्त ने मामले को संज्ञान में लेकर इसे जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश पीएचडी विभाग को दिया था। करमाही टोला में टंकी और पाहन टोला मे सोलर लगने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। इसके लिये पंसस खान ने उपायुक्त को साधुवाद दिया है।
169 total views, 1 views today