एस.पी.सक्सेना/बोकारो। चास नगर निगम शहर वासियों के लिए लगातार काम करने में लगी है। निगम द्वारा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए समय-समय पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। इसी क्रम में अपर नगर आयुक्त चास अनिल कुमार सिंह (Anil kumar singh) के निर्देश पर 18 मई को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। जहां दिन में कचड़ा का उठाव किया गया था। वहीं रात्रि में भी कचड़ा उठाव किया गया।
जानकारी के अनुसार चास नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 34 के काका बाबा आश्रम, वार्ड 13 के गुजरात कॉलोनी जैन मंदिर (Gujrat colony Jain temple) के समीप सीआईएसएफ बिल्डिंग गली, वार्ड 14 के आटा चक्की के पास, वार्ड 17 के प्रभात कॉलोनी, वार्ड 18 के जोन ऑफिस के समीप, वार्ड 18 के ही शिव मंदिर – भगवती मंदिर के समीप, वार्ड 19 के पंचवटी मैरिज हॉल के समीप एवं वार्ड 32 के कृष्णापुरी में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने कहा कि चास नगर निगम निगम वासियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने को लेकर वे लगातार प्रयासरत है। निगम क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए कचड़ों का निस्तारण कचड़ा ठोस प्रबंधन के तहत किया जा रहा है। रात्रि में भी निगम क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन अलग-अलग वार्ड में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
242 total views, 1 views today