यूनियन की पहल पर प्रबंधन ने मृत कर्मचारी के आश्रित को सौंपा नियोजन पत्र

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के स्वांग कोलियरी में कार्यरत केटेगरी-1 मजदूर की अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में निधन हो गया। सूचना के बाद पहुंचे राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ नेताओं के हस्तक्षेप के बाद प्रबंधन ने मृतक के तृतीय पुत्र को नियोजन संबंधित पत्र सौंपा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 2 जुलाई की दूसरी पाली में स्वांग कोलियरी में कार्यरत केटेगरी-1 मजदूर अलीमुद्दीन (उम्र 55 वर्ष) अचानक बीमार पड़ गया। जिसे इलाज हेतु रात्रि लगभग दस बजे कथारा क्षेत्रीय अस्पताल लाया जा रहा था।

इस क्रम में रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि मृतक किडनी रोग से ग्रसित था। वह डायलीसिस पर था, जिसकी जानकारी प्रबंधन के अधिकारियों को नहीं था।

इधर सूचना पाकर राष्ट्रीय (National) कोलियरी मजदूर संघ के सीसीएल रीजनल अध्यक्ष मोहम्मद इसराफिल अंसारी उर्फ बबनी ने मामले में तत्काल पहल करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहम्मद जानी को वस्तु स्थिति से अवगत कराया तथा हर संभव सहयोग करने का निर्देश दिया।

इसके बाद मोहम्मद जानी द्वारा कथारा महाप्रबंधक (Genral Manager) सहित अन्य पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी। इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष मो. जानी, रीजनल संयुक्त महासचिव शकील आलम, कथारा शाखा अध्यक्ष गणेश गोप, आदि।

स्वांग मुखिया विनोद विश्वकर्मा 3 जुलाई को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे तथा प्रबंधन के अधिकारियों तथा क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार के साथ सकारात्मक वार्ता कर मृतक के तृतीय पुत्र मोहम्मद आमिरुद्दीन को नियोजन पत्र सौंपा।

इस दौरान प्रबंधन की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, उप प्रबंधक कार्मिक गुरु प्रसाद मंडल के अलावा गोमियां विधायक प्रतिनिधि मिनहाज अंसारी, शहजाद आलम, नसीम अहमद, मिनहाजुल सहित दर्जनों श्रमिक उपस्थित थे।

 168 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *