विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में स्वांग उत्तरी पंचायत के पंसस धनेश्वरी देवी के पहल पर वर्षों से बंद पड़ी सड़क आवागमन योग्य बन पाया। इस नेक कार्य में उन्हें सीसीएल प्रबंधन ने भी सहयोग किया।
जानकारी के अनुसार बरसों से बंद गंदगी से खस्ताहाल उक्त सड़क को साफ करने के लिए सीसीएल प्रबंधन से बीते दिनों स्वांग उत्तरी पंचायत की पंसस धनेश्वरी देवी ने वार्ता की थी।
पंसस की पहल पर 28 सितंबर को सीसीएल प्रबंधन (CCL Management) की ओर से उक्त सड़क को साफ सफाई कर वहां रह रहे आम राहगीरों के लिए ठीक किया गया, ताकि वहां रह रहे रहवासियों को आवागमन में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो।
इस संबंध में पंसस ने बताया कि स्वांग महावीर स्थान शिव मंदिर के पीछे की सड़क की स्थिति बदतर थी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की इच्छा शक्ति में कमी और उदासीनता के कारण सड़क की स्थिति इतनी बदतर थी कि एक एंबुलेंस तक वहां नहीं आ पाती थी।
पूर्व में ही ऐसी घटना हुई थी कि एंबुलेंस को कोसों दूर खड़ा रहना पड़ा था। उन्होंने बताया कि आज सीसीएल प्रबंधन एवं रहिवासियों के सहयोग से उक्त रास्ते को चलने योग्य बनाया गया। साथ ही आने वाले समय में जनप्रतिनिधियों की मदद से उक्त रास्ता को पीसीसी करने की बात कही गयी।
327 total views, 1 views today