तीन वर्ष से अधिक समय से खराब था चापानल
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड) लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान की पहल के बाद पीएचडी विभाग के जेई सुनील कुमार के निर्देश पर आंगनबाड़ी केंद्र कुजरी की खराब चापानल बनाया गया। तीन वर्ष से खराब पड़े चापानल बन जाने से बच्चों और ग्रामीणों में काफी हर्ष देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार लगभग 3 साल से अधिक समय से उक्त चापानल खराब रहने से बच्चों को शौच और पीने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इसके अलावा सहायिका को मध्याह्न भोजन बनाने में भी परेशानी होती थी।
पानी के अभाव में बच्चे खुलें में शौच के लिए गांव से दूर जाने को मजबूर थे। पानी के लिए केंद्र के बच्चे सहायिका तो परेशान थे ही, आंगनबाड़ी के आस पास रहने वाले मुहल्ले के ग्रामीणों की भी इसी आंगनबाड़ी केंद्र से प्यास बुझती थी। इसके मरम्मत हो जाने से बच्चों, सहायिका के साथ साथ मुहल्ले के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
गौरतलब है कि पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने पिछले दिनों आंगनबाड़ी केंद्रों का जायजा लेकर पानी, शौचालय, भवन की स्थिति का जानकारी लेकर खराब पड़े चापानल को ठीक करने के लिए पीएचडी विभाग के जेई सुनील कुमार से बात किया था। इसके बाद जेई के निर्देश पर खराब चापानल को ठीक कर दिया गया है।
162 total views, 1 views today