प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। गिरिडीह के 16वीं लोकसभा सांसद रविंद्र कुमार पांडेय की पहल के बाद रेलवे महकमा ने कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का चंद्रपुरा तथा पारसनाथ पर ठहराव का निर्णय लिया है। उक्त जानकारी पूर्व सांसद पांडेय के निजी सचिव मृत्युंजय कुमार पांडेय ने 11 मार्च को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
पांडेय ने बताया कि पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने दिल्ली में रेल मंत्री से मुलाकात कर कोरोना काल के पूर्व की भांति गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के कई स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए आग्रह किया था।
जिसके आलोक में रेल मंत्री के निर्देश पर क्षेत्र के चंद्रपुरा तथा पारसनाथ स्टेशन पर 12801- 12802 पूरी- नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 12307 – 12308 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस, 22307 – 22308 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस तथा कतरासगढ़ स्टेशन पर 13352 अल्लापुंजा-धनबाद एक्सप्रेस ट्रेनों का 13 अप्रैल से ठहराव हेतु पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन द्वारा पत्र जारी करते हुए स्वीकृति दी गई। इसके लिए पूर्व सांसद पांडेय ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को साधूवाद दिया है।
438 total views, 1 views today