प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित जगदीश सिंह स्मारक सरस्वती शिशु/विद्यामंदिर में एक मई को विद्यालय का 23वां स्थापना दिवस सादगी के साथ मनाया गया। विद्यालय के सचिव देवब्रत जयसवाल, मुखिया धर्मेंद्र कपरदार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं मां शारदे, भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रधानाचार्य सजल कुमार मैती ने आगंतुकों का स्वागत किया।
बता दें कि, इस विद्यालय की स्थापना 1ली मई 2001 में हुई थी। प्रारंभिक प्रधानाचार्य कृष्ण मुरारी थे। मुखिया धर्मेंद्र एवं सचिव जयसवाल ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए विद्यालय परिवार तथा छात्र, छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय की बच्चियों ने एकल एवं सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। रंगारंग कार्यक्रम में विद्यालय की छात्रा आर्या, अंसिका, परी, विद्या, कृति, आस्था, बैभवी, मान्या, कृतिका, अपर्णा आदि शामिल थी। मंच संचालन पूर्व छात्र शिवम वर्मा ने किया।
विद्यालय स्थापना दिवस पर विद्यालय परिसर में बच्चों ने व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए थे, जिसे अन्य छात्रों एवं ग्रामीणों ने बड़े चाव से खरीदकर खाने का लुफ्त उठाया।
मौके पर समिति के मोती रजवार, शिक्षक राम कपरदार, बंधन मरांडी, इम्तियाज अंसारी, तिलोचना देवी, बीणा कुमारी, शीला कुमारी सहित महिला अभिभावक दर्जनों की संख्या में उपस्थित थीं।
197 total views, 1 views today