प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सावन महीने की पहली सोमवारी 26 जुलाई को पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली सहित आसपास के शिवालयों में भगवान शिव के दर्शन व पूजा के लिए महिला,पुरुष श्रद्धालु प्रातः से ही मंदिरों में जुटते रहे।
अंगवाली के सार्वजनिक मंडपवारी चौक स्थित पौराणिक शिवमंदिर में पुजारी संतोष बाबा एवं राजेश चटर्जी (Rajesh chatarji) ने श्रद्धालुओं को पूजा कराई।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक के साथ बेलपत्र अर्पण किए। बता दें कि यहां के मंदिर में मधुमक्खियों के प्रकोप से सभी श्रद्धालु परेशान रहे।
बेहरागोडा स्थित मंदिर में शिवकुमार चटर्जी, छपरडीह में गौरबाबा, चलकरी के सार्वजनिक शिवमंदिर में पूजारी आचार्य गोवर्धन बनर्जी ने पूजा कराई। गोवर्धन बाबा के नेतृत्व में रात्रि को चलकरी के शिव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं ने शिव-पार्वती की श्रृंगार पूजा व आरती किया।
251 total views, 1 views today