प्रहरी संवाददाता/रामगढ़ (झारखंड)। झारखंड में वेलेंटाइन वीक के पहले दिन हीं एक पति को प्रेमिका के साथ पकड़कर पत्नी ने हवालात की हवा खिला दी। बताया जाता है कि झारखंड के बोकारो तथा रामगढ़ में तथाकथित पति, पत्नी, प्रेमिकाएं अपनी पहचान छुपाते हुए धनबाद जिले में जाकर होटल, फ्लैट्स, रेस्टोरेंट पार्क में वैलेंटाइन डे मना रहे हैं। सूत्रों की माने तो एक जिले से दूसरे जिले में जाकर वैलेंटाइन डे प्रेमी युगल मना रहे हैं।
बताया जाता है कि वेलेंटाइन वीक के पहले दिन 13 फरवरी को का किस डे पर एक महिला ने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ उसके घर में ही पकड़ लिया। इसके बाद यह पूरा मामला थाने पहुंचा। पति और उसकी प्रेमिका दोनों पुलिस की हिरासत में पहुंच गए। यह घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पीछे की एक घर की बतायी जा रही है।
पुलिस की हिरासत में कथित प्रेमी और उसकी प्रेमिका एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खा रहे थे। इसी दौरान प्रेमी की पत्नी वहां पहुंची और उन दोनों को रंगे हाथों पकड़ ली। उसने दोनों को कमरे के बाहर बंद कर दिया और पूरे मोहल्ले को वहां जुटा ली। इस संबंध में पीड़ित पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पति पर पिछले पांच महीना से उसे शक हो रहा था।
वेलेंटाइन वीक के दौरान उसने अपने पति का पीछा किया। बीते 13 फरवरी को जब उसका पति अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा, तो उसने उसे वहां देख लिया। इसके बाद उसने कथित प्रेमिका की सास और अन्य को खबर की। आसपास के रहिवासी वहां इकट्ठा हुए, तभी उसने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। जब पुलिस वहां पहुंची तो उसके पति और कथित प्रेमिका एक साथ कमरे से बाहर निकले।
98 total views, 2 views today