प्रहरी संवाददाता/मुंबई। रक्षा बंधन का मूल इतिहास पुरातन भारत से जुड़ा है और यह कहानी महाभारत के एक अद्वितीय किस्से से जुड़ी है। धार्मिक कथाओं के अनुसार रक्षा बंधन के पावन पर्व को मनाने की शुरुआत माता लक्ष्मी ने की थी। माता लक्ष्मी ने सबसे पहले अपने भाई को राखी बाँधी थी।
यह त्यौहार भाई बहन के पवित्र रिश्ते को और मजबूत करने वाला है, जिसमें भाई अपनी बहन की सुरक्षा का वचन देता है। इसके तहत सामाजिक संस्था मेघाश्रे द्वारा रविवार को बांद्रा पश्चिम स्थित अलमेडा पार्क में रक्षाबंधन का भव्य कार्यक्रम किया गया।
रक्षा बंधन के कार्यक्रम में सैकड़ो महिलाओं ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। इस अवसर पर संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा सिंह ने कहा कि बंगाल में जिस तरह से महिला चिकित्सक के साथ हैवानियत की गई, उससे पूरा देश शर्मसार हो गया है। उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन के साथ देश के सभी भाई अपनी बहनों की सुरक्षा करने का संकल्प लें। ताकि देश की सभी बहन बेटियां सुरक्षित रह सकें।
उन्होंने कहा कि बंगाल में जिन लोगों ने हैवानियत की है, उन्हें सरेआम फांसी की सजा होनी चाहिए। हमें किसी भी कीमत पर इस तरह की घटना को रोकना होगा। श्रीमती सिंह ने कहा कि देश की आधी जनसंख्या को सुरक्षित जीने का अधिकार मिलना चाहिए। इस अवसर पर श्रेयस सिंह तथा डॉ. मेघना सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Tegs: #On-the-festival-of-raksha-bandhan-brothers-should-take-a-pledge-to-protect-their-sisters
213 total views, 1 views today