प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली दक्षिणी पंचायत क्षेत्र के बेहरागोडा निवासी सह सीसीएल (CCL) धोरी कोलियरी की रेलवे साइडिंग से वर्ष 2006 में सेवानिवृत हुए रामदास मांझी का बीते दिनों निधन हो गया।
मांझी के निधन के तीन दिवस उपरांत 20 सितंबर को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत उनके पुत्र करमचंद प्रगनेत के साथी कई स्वास्थ्य कर्मी उनके आवास पहुंचकर शोक-संवेदना व्यक्त किया।
परिजनों के अनुसार वे सीसीएल के पेंशन भोगी थे, जो बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। इनके निधन पर परिवार सहित पूरा मुहल्ला शोकाकुल है।
284 total views, 1 views today