प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर 28 अगस्त को तेनुघाट स्थित अपने आवास पर लगभग एक सौ गरीबों को भोजन कराया। इस अवसर पर कई गणमान्य प्रशासनिक पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
पुण्यतिथि के अवसर पर एसडीओ ने बताया कि पिताजी एक बात हमेशा कहते रहते थे कि हमेशा गरीबों की मदद करना चाहिए। उनके बहुत सारे बातों को ध्यान में रख कर दिये गए दिशा निर्देशों का वे पालन करने का प्रयास करते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष उनका प्रयास रहता है कि एक सौ गरीबों को भर पेट भोजन कराएं। मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी छबि बाला बरला, नारायण प्रसाद वर्मा, रामु रजवार, मनोज कुमार, राहुल कुमार सहित अनुमंडल कार्यालय के कर्मचारीगण मौजूद थे।
466 total views, 1 views today