प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सहारा इंडिया के मकरजाल में फंसे निवेशकों द्वारा 6 नवंबर को बोकारो जिला के हद में पेटरवार स्थित स्कूल मैदान में सभा का आयोजन किया। आयोजित सभा में गोमियां के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद मुख्य अतिथि शामिल हुए।
यहां पूर्व विधायक ने भुगतान पीड़ितों की फरियाद को गंभीरता से सुने। निवेशकों ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि हमलोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई में से पाई पाई जोड़कर सहारा के विभिन्न योजनाओं में पैसा जमा किया, ताकि हमारा भविष्य उज्ज्वल हो सके। लेकिन सहारा ने तो हमे पुरी तरह बेसहारा कर दिया। हमारा जमा पूंजी फंस गया है। हमलोग बहुत परेशान हैं और अपनी जमा पूंजी हर हाल में वापस चाहते हैं।
सभा में पेटरवार स्थित सहारा ब्रांच मैनेजर पर निवेशकों ने आरोप लगाया कि जब सहारा में पैसा जमा नहीं हो रहा था फिर भी उनसे बिना कोई रसीद या कागजात दिए 18 महीने तक पैसा जमा कराया गया। इधर पता चला है कि उक्त राशि को शाखा प्रबंधक ने अपने खाते में डलवाया है।
एक महीने में लगभग 5 करोड़ का उगाही हुआ है। इस हिसाब से लगभग एक सौ करोड़ रुपए उसने फर्जीवाड़ा किया है। पूर्व विधायक निवेशकों की व्यथा को सुनकर उन्हें यह भरोसा दिया कि ब्रांच मैनेजर की कारगुजारी का पर्दाफाश अवश्य कराएंगे। बाकी निवेशकों को उनकी जमा पूंजी वापस मिले इसे लेकर हमलोग उचित कार्रवाई करेंगे।
387 total views, 1 views today