ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)(Bokaro)। बोकारो जिला के हद में जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट में दो अक्टूबर को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। विद्यालय के प्राचार्य यू पी सिंह, उपप्राचार्य एस के बेरा ने बापू व शास्त्री जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किए।
जयंती के अवसर पर उपस्थित विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सीताराम राय द्वारा ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता कराया गया। कला शिक्षक डी एम तिवारी ने ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता भी कराया। जिसमें बढ़-चढ़कर बच्चों ने भाग लिया।
237 total views, 1 views today