एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा कोलियरी के टेंडल मजदूर शंकर सिंह (Labour Shankar singh) द्वारा 27 अगस्त से न्याय के लिए आमरण अनशन किए जाने का प्रबंधन को पत्र प्रेषित था।
प्रेषित पत्र की प्रतिलिपि बेरमो के विधायक कुमार जय मंगल सिंह एवं राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ परियोजना तथा क्षेत्रीय समिति को दिया गया था। जिसमें शंकर सिंह ने स्पेशल लीव भुगतान किए जाने की मांग को लेकर प्रबंधन के उदासीन रवैया के कारण परेशान होकर न्याय के लिए आमरण अनशन की घोषणा की थी।
परियोजना पदाधिकारी के अनुरोध तथा वार्ता के बाद 15 दिनों के अंदर निष्पादन किए जाने के आश्वासन पर होने वाले आंदोलन को 15 दिनों के लिए स्थगित किया गया।
वार्ता के क्रम में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष सह बेरमो विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने कहा कि कंपनी द्वारा प्रदत्त सुविधा श्रमिक को मुहैया नहीं कराना प्रबंधन की हठधर्मिता उजागर करती है।
ऐसे में पीड़ित श्रमिकों के अधिकार की रक्षा के लिए राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ सदैव तत्पर रहता है। उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रबंधन अपने बनाय नियमावली का उल्लंघन कर रही है। जिससे पीड़ित श्रमिक को न्याय नहीं मिल पा रहा है, जबकि शंकर सिंह को नियम संगत स्पेशल लीव का भुगतान 1 जून 2016 से 26 फरवरी 2019 तक किया जाना चाहिए था।
उक्त अवधि में शंकर सिंह एलडब्ल्यूपी (लिव विदाउट पे) रहा। अंत में मजबूर होकर पीड़ित श्रमिक ने न्याय के लिए बीते 14 अगस्त को पत्र प्रेषित कर 27 अगस्त से आमरण अनशन की घोषणा की थी।
श्रमिक द्वारा दिए गए पत्र के आलोक में प्रबंधन द्वारा परियोजना स्तर से लेकर क्षेत्रीय स्तर तथा सेंट्रल बोर्ड में मामले को रेफर किया गया। मामले में कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी नवल किशोर दुबे ने आस्वस्त किए कि शंकर सिंह को न्याय दिए जाने के लिए प्रबंधन अब गंभीर है। अति शीघ्र शंकर सिंह को न्याय मिल सकेगा ऐसा प्रयास किया जाएगा।
वार्ता में मुख्य रूप से परियोजना पदाधिकारी एनके दुबे, कार्मिक प्रबंधक सुभाष पासवान, संगठन की ओर से क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, क्षेत्रीय सहायक सचिव आशीष चक्रवर्ती, शाखा सचिव इस्लाम अंसारी, सीएस प्रसाद सहित अन्य शामिल थे।
283 total views, 1 views today