एस. पी. सक्सेना/बोकारो। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जगह जगह झंडोत्तोलन कर राष्ट्र ध्वज तिरंगा को सलामी दी गयी। गणतंत्र दिवस को लेकर खासकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला।
जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को बोकारो जिला के हद में सीसीएल के कथारा महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में क्षेत्र के जीएम हर्षद दातार ने राष्ट्र ध्वज फहरा कर तिरंगे को सलामी दी।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार ने सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद के संदेश को पढ़कर सुनाया, जिसमें बीते एक वर्ष में सीसीएल द्वारा प्राप्त उपलब्धियों को बताया गया। यहां कई श्रमिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक प्रबंधक कार्मिक सुप्रिया भारती ने किया।
इस अवसर पर सीसीएल कथारा क्षेत्र के सुरक्षा कर्मियों तथा गृह रक्षा वाहिनी द्वारा परेड प्रस्तुत किया गया। मौके पर महाप्रबंधक उत्खनन जे एस पैकरा, क्षेत्रीय प्रबंधक वित्त राजेश कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक बिपिन कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह सहित दर्जनों अधिकारी, कर्मचारी गण उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार तथा डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा के प्राचार्य बिपिन राय ने विद्यालय परिसर में झंडोत्तोलन कर तिरंगा को सलामी दी। इस अवसर पर महाप्रबंधक दातार ने डीएवी कथारा में नव निर्मित चबूतरा का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य बिपिन राय, वरीय शिक्षक टी एम पाठक, एल एन मिश्रा, खेल शिक्षक रंजीत कुमार सिंह, एस एन झा, शशि भूषण सिंह सहित विद्यालय के तमाम शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी, छात्र-छात्रा उपस्थित थे। यहां झंडोत्तोलन के के अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
गणतंत्र दिवस पर इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने अपने आवासीय कार्यालय के समक्ष झंडोत्तोलन कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। यहां कई यूनियन पदाधिकारी सहित राकोमयू समर्थक उपस्थित थे।
वही कथारा ओपी परिसर में ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने राष्ट्रीय तिरंगे को शान से फहराया तथा तिरंगा को सलामी दी। यहां उपस्थित तमाम रहिवासियों के बीच मिष्ठान का वितरण किया गया। मौके पर मंदिर के पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय, रहिवासी समाजसेवी राजेश कुमार पांडेय सहित बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।
148 total views, 1 views today