रामनवमी पर राम नाम में रमी आवाम, बेरमो में धूमधाम से मनी रामनवमी

अखाड़ों ने दिखाये हैरतअंगेज करतब, कंट्रोल रूम से एसडीओ ने की मॉनिटरिंग

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव का पावन पर्व रामनवमी बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल सहित ग्रामीण ईलाके में पूरे धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। शहर से गांव तक जगह-जगह भव्य जुलूस निकाले गए।

रामनवमी के अवसर पर एक तरफ जहां मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा, वहीं दूसरी तरफ जोशो-खरोश भी परवान पर दिखा। जुलूस के दौरान युवाओं के साथ-साथ महिलाओं और बुजुर्गों ने भी शस्त्र कला का प्रदर्शन किया।

माथे पर भगवा साफा, कंधे पर केसरिया अंग वस्त्र ओढे और गाड़ियों पर महावीरी पताका लहराते हुए युवा बेतहाशा रफ्तार में वाहन दौड़ाते देखे गये। वहीं डीजे पर रिमिक्स राम भजनों पर युवाओं की टोली थिरकते-नाचते भी नजर आये।

इस अवसर पर बेरमो कोयलांचल की हृदय स्थली फुसरो की फिजा में हर तरफ जय श्रीराम के गगनभेदी नारे गूंजते रहे। पूरा फुसरो बाजार चारों तरफ महावीरी झंडों से पटा रहा। हरेक चौक-चौराहा, गोलंबर, गली-मुहल्ला और तमाम बिजली के खंभों पर राम-हनुमान के चित्र वाले भगवा झंडे और पताके लहराते रहे।

जुलूस के दौरान तलवारबाजी का हैरतअंगेज खेल दिखाते खिलाड़ी अहले सुबह से ही तैयारी में जुट गए। श्रद्धालु शहरवासी रामनवमी की तैयारी को लेकर सुबह से ही जुट गए। महिलाएं जहां पूजा की थाल लिए मंदिरों में जाती दिखीं, वहीं दूसरी ओर पुरुष बांस, झंडा आदि की खरीदारी में व्यस्त रहे।

कोई साइकिल, कोई चारपहिया, तो कोई बाइक पर बांस खरीदकर जाते दिखा। राम भक्तों ने अपने वाहनों में भी बड़े ही शौक से महावीरी झंडे लगाए। मंदिरों के बाहर भारी तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

इस अवसर पर फुसरो बाजार के शिव मंदिर, पुराना बीडीओ ऑफिस, करगली बाजार स्थित मंदिर सहित बेरमो-फुसरो के समस्त मंदिरों में रामनवमी की धूम रही। लाखों श्रद्धालुओं ने मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीराम और रामभक्त हनुमान की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।

फुसरो ब्लाक कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगनी शुरू हो गयी, जो देर रात तक लगी रही। हजारों-लाखों श्रद्धालुओं ने महावीरी ध्वज व पताके अपने घरों में विधिवत पूजन के साथ स्थापित किया।

जोशो-खरोश से निकले जुलूस, हैरतअंगेज कारनामों ने किया दंग

रामनवमी के अवसर पर बेरमो कोयलांचल के विभिन्न महत्वपूर्ण जगहों के अखाड़ों द्वारा गाजे-बाजे के साथ भव्य जुलूस निकाला गया। करगली बाजार मे सभी अखाड़ो का मिलन हुआ। जहां युवाओं के साथ-साथ बच्चों और बुजुर्गों ने भी हैरत अंगेज करतब दिखाये। लाठी, डंडा, तलवार, भाला व अन्य पारंपरिक अस्त्र-शस्त्रों का अद्भुत प्रदर्शन कर दर्शकों को दांतों तले उंगलियां दबाने पर विवश कर दिया।

रामनवमी महोत्सव के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती देखी गई। बेरमो एसडीओ अशोक कुमार कंट्रोल रूम से पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग करते दिखे। कुल मिलाकर रामनवमी शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।

 144 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *