एस. पी. सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर के नये जिला उपायुक्त विशाल सागर द्वारा राजकीय श्रावणी मेला के अवसर पर 31 जुलाई को सोमवारी को लेकर 30 जुलाई को आईएमसीआर से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र का निगरानी किया।
उपायुक्त ने बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के अलावा मेला क्षेत्र में कांवरिया पथ, रुटलाइन, आवासन, पार्किंग, होल्डिंग पॉइंट, स्वास्थ्य सुविधा, यातायात व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था की निगरानी आईएमसीआर कंट्रोल रूम से की।
देवघर के जिला जनसंपर्क विभाग के अनुसार सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कुल 770 विभिन्न प्रकार के सिविटीवी कैमरा लगाए गए हैं, जिसकी मोनेटरिंग आईएमसीआर कंट्रोल रूम से की जा रही है। साथ ही तीन पालियों में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, संबंधित विभाग के कर्मियों की कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्ति की गई हैं।
इस दौरान मौके पर उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त डॉ ताराचंद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, गोपनीय शाखा प्रभारी व संबंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
106 total views, 1 views today