प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। सर्वोच्च न्यायालय एवं झारखंड (Jharkhand) उच्च न्यायालय के निर्देश पर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में 29 मई को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत में बिजली विभाग, उत्पाद विभाग, वन विभाग, बैंक विभाग सहित समझौता के आधार पर छोटे-मोटे अपराधिक मामलों का निष्पादन किया जाएगा। उक्त जानकारी अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम संजीत कुमार चंद्र (SDJM Sanjeet Kumar Chandra) ने दी।
उन्होंने कहा कि मासिक लोक अदालत के लिए 3 बेंच का गठन किया गया है। जिसके पहले बेंच पर जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर, जिला जज चतुर्थ विशाल कुमार एवं अधिवक्ता मो शबीर, दूसरे बेंच पर एसीजेएम विशाल गौरव, मुंसिफ शरत निशिकांत कुजूर एवं बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी तथा तीसरे बेंच पर स्वयं एसडीजेएम संजीत कुमार चंद्र, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार साहू एवं अधिवक्ता प्रशांत पाल मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि उप लोक अदालत ऑनलाइन अर्थात आभासी होगा।
289 total views, 1 views today