बाबा हरिहरनाथ सहित विभिन्न मठ-मंदिरों में की गयी पूजा
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को सारण जिला के हद में बहनेवाली गंगा, गंडक एवं सरयू नदियों में लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगायी।
जानकारी के अनुसार मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा-गंडक संगम स्थल सबलपुर दियारा में भी हजारों की संख्या में विभिन्न घाटों पर स्नान करते श्रद्धालुओं को देखा गया। इसी तरह पहलेजा घाट, सोनपुर के नमामि गंगे के भारत वंदना घाट, विजय घाट, कष्ट हरिया घाट, गजेन्द्र मोक्ष घाट, कांच मंदिर घाट, काली घाट सहित अन्य घाटों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ अहले सुबह से ही उमड़ पड़ी।
बताया जाता है कि स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने सारण जिला मुख्यालय छपरा के धर्म नाथ मंदिर, सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर, महावीर मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर, सूर्य मंदिर और शनिदेव मंदिर सहित विभिन्न मठ – मंदिरों में पूजा-पाठ कर सुख समृद्धि की कामना की। इसी क्रम में शिवहर सांसद लवली आनंद भी बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा हरिहरनाथ पर जलाभिषेक कर पूजा -अर्चना की तथा देश, प्रदेश में अमन-चैन और आमजनों के सुख-समृद्धि की कामना की।हरिहरनाथ मंदिर के पुजारी ने पूरे विधि-विधान व् मंत्रोच्चार के साथ सांसद लवली आनंद को पूजा कराया।
भाजपा के सिवान जिला प्रभारी लालबाबू सिंह कुशवाहा ने भी बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। हरिहरक्षेत्र सोनपुर में स्नान कर पुण्य अर्जित करने के लिए अहले सुबह से ही गंगा एवं गंडक नदियों के तट पर ढोल-नगाड़ों की आवाज और मां गंगा के जयकारों से संपूर्ण क्षेत्र गुंजायमान रहा।
371 total views, 1 views today