महाशिवरात्रि पर शिव भक्तों ने की मंदिरों में विधि विधान से पूजा

प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर 18 फरवरी को पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा तथा उसके आसपास के क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाया गया।

जानकारी के अनुसार किरीबुरु के लोकेश्वर मंदिर, ॐ शांति स्थल मंदिर, मेघाहातुबुरु के काली मंदिर, और छोटानागरा के शिव मंदिर, गुवा के कुसुम घाट स्थित शिव मंदिर, योग नगर स्थित शिव मंदिर तथा स्टेशन कॉलोनी स्थित बाबा लोकेश्वर मंदिरों में पूजा करने के लिये श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी थी।

इस अवसर पर शिवालयों में शिव भक्तों ने उपवास रखकर भगवान शिव पर बेलपत्र, धतूरा, भांग, नारियल, अबीर, गुलाल, बेर का चढ़ावा चढ़ा कर उनकी पूजा अर्चना की।

गुवा रेलवे स्टेशन कॉलोनी स्थित बाबा लोकेश्वर मंदिर में पूजा कर रहे भगवान साईं एवं शिव भक्त सपत्निक संयुक्त रूप से कुल बहादुर थापा एवं पत्नी संतोषी देवी ने गुवा के करीब 2000 रहिवासियों को अपनी ओर से आयोजित शिव प्रसाद का भोग ग्रहण कराया।

मौके पर चर्चित उत्तराखंड हरिद्वार के सिद्ध पुरुष व प्रवचक बाबा संतोष दास ने शंकर भगवान के विभिन्न लीलाओं पर चर्चा करते हुए उन्हें सर्वशक्तिमान बताया। उन्होने कहा कि इस सृष्टि पर मानव रक्षक भगवान शंकर हैं। भगवान शंकर का साक्षात् दर्शन अगर मानव को हो जाए तो उसका जीवन धन्य हो जाएगा। संपूर्ण सृष्टि मय मानव भगवान शंकर के आलिंगन में है।

इस अवसर पर पूजा करा रहे मंदिर के पुजारी नागेंद्र पाठक के साथ श्रवण कुमार पांडेय, संगीता पांडेय, आशुतोष शास्त्री, विपिन ठक्कर व अन्य कई शामिल रहे। सबने आयोजित प्रसाद के भोग प्रसाद व्यवस्था की सराहना तहे दिल से की।

 127 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *