एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हर हर महादेव के जयकारा से बेरमो कोयलांचल गूंजमान रहा।
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान शिव के जलाभिषेक को ले शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखा गया। इस अवसर पर सुबह होते ही शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगी।
महाशिवरात्रि पर बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के प्रमुख शिव मंदिरों को आकर्षक रोशनी और फूलों से सजाया गया था। इस खास मौके पर फुसरो, शारदा कॉलोनी, तुरियो, मकोली, ढ़ोरी कांटा, करगली बाजार, करगली गेट स्थित झारखंड व गांधी चौक स्थित शिव मंदिर, रामनगर, सुभाषनगर, कुरपनीया, चलकरी बस्ती के शिव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भक्त कतार में खड़े होकर भगवान शिव का जलाभिषेक पूजा अर्चना करने को लेकर अपनी बारी का इन्तेजार करते पाए गए।
इस महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की बारात भी निकाली गयी। बेरमो कोयलांचल के कई मंदिरो में हर साल आकर्षक झांकी के साथ इसबार भी शिव बारात निकाली गयी। भगवान शिव की भव्य बारात फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में निकली जिसमें मानव रूपी देव, मुनियों के साथ भूत-बेताल शामिल रहे।
33 total views, 33 views today