सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गुवा स्टेशन कॉलोनी में 25 मार्च को पान तांती समाज द्वारा मां मंगला उषा पर्व का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं द्वारा मां मंगला उषा पर्व के अवसर पर पूजा अर्चना कर अपने घर एवं परिवार की सुख शांति के लिए कामना की गयी।
इस दौरान स्थानीय कारो नदी से विधि विधान के साथ नदी घाट से मां मंगला देवी की पूजा कर महिलाओं ने कलश में जल लेकर स्टेशन कॉलोनी स्थित पूजा स्थल में पदयात्रा निकालकर कलश स्थापित किया। उसके बाद पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। साथ ही क्षेत्र के रहिवासियों की सुख शांति के लिए मन्नते भी मांगी गई।
इस दौरान मौके पर पुजारी निखिल केसरी, बिक्रम केसरी, रंजीत केसरी, शत्रुघ्न केसरी, मुरली दास, पंकज दास, नितेश केसरी, अंकित केसरी, बेहरा पान, बेनुधार केसरी, उग्रेशन केसरी, निर्मल केसरी, कोमल दास, किशोर सिंह, धनमति दास, सुनीता दास, ममता दास, हीरा दास, सुष्मिता दास, जमुना देवी, सीमा सिंह, नयना दास, मीना दास सहित बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिलाए तथा बच्चे उपस्थित थे।
47 total views, 2 views today