मनपा के सीबीएसई स्कूलों की ऑन-लाइन एड्मिशन प्रक्रिया पारदर्शित

अजीजबाग एमपीएस स्कूल का मिशन एड्मिशन फूल

मुश्ताक खान/मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका द्वारा संचालित मुंबई पब्लिक स्कूल (एम पी एस, सीबीएसई बोर्ड) अजीजबाग में शौक्षणिक वर्ष 2023 -24 में नर्सरी ए और बी सेक्शन की 68 सीटों के लिए 450 अभिभावकों ने आवेदन किया था। लेकिन एड्मिशन प्रक्रिया ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम से होने के कारण अधिकांश अभिभावकों को निराशा हांथ लगी है।

कुल 40 सीटों वाले क्लास रूम में 34 छात्रों को लॉटरी सिस्टम से एड्मिशन दिया गया। जबकि अन्य 6 सीटों में से 2 सीट मनपा के कर्मचारियों व 4 सीटें महापौर कोटे का है। बतादें कि एम पी एस की एड्मिशन प्रक्रिया में विभिन्न शर्तों का भी पालन किया गया।

इस तरह अजीजबाग एमपीएस स्कूल (MPS School) का मिशन एड्मिशन फूल हो गया है। यह जानकारी एम पूर्व के शिक्षा विभाग के सहायक अधिकारी नासिर अली शेख से ली गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मुंबई पब्लिक स्कूल (सीबीएसई बोर्ड) अजीजबाग की शिक्षा अधिक्षिका सायली सुर्वे, पूर्व विभाग की नीलम राणे और सहायक अधिकारी नासिर अली शेख की देख रेख में ऑनलाइन एड्मिशन प्रक्रिया को अंजाम दिया गया।

शौक्षणिक वर्ष 2023 -24 में नर्सरी ए और बी सेक्शन की 68 सीटों के लिए छात्रों का चयन हो चूका है। नर्सरी ए और बी सेक्शन की कुल 80 सीटों के लिए 450 अभिभावकों ने आवेदन किया था।

लेकिन विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार स्कूल परिसर के आस पास या अधिक से अधिक 1,2 किलोमीटर के बच्चों को ही एड्मिशन दिया जाना था। लेकिन आवेदनों के चौंकाने वाले आंकड़ों ने इस प्रक्रिया को अमलीजमा पहनाने वालों को हैरान कर दिया।

गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के अधिकारीयों ने 450 आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग (Shortlisting) कराया। इनमें 1 किलोमीटर के दायरे से 103, 2 किलोमीटर से 143 और 3 किलोमीटर से 49 अभिभावकों ने आवेदन किया था। शॉर्टलिस्टिंग के बाद ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम से 68 छात्रों को शौक्षणिक वर्ष 2023 -24 में नर्सरी ए और बी सेक्शन में जगह मीली।

इसके अलावा 10 वेटिंग वालों को भी अधिकारीयों ने इस बार मौका दिया। अधिकारीयों के अनुसार सीबीएसई बोर्ड, अजीजबाग के एम पी एस, में नर्सरी A सेक्शन में 13 लड़के व 21 लड़कियां और B सेक्शन में 16 लड़के 18 लड़कियों को एड्मिशन मिला है।

शिक्षा अधिक्षिका सायली सुर्वे के अनुसार ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया के दौरान विभागीय सदस्यों के आलावा बड़ी संख्या में अभिभावक और शिक्षक इस सिस्टम की निगरानी कर रहे थे। अजीजबाग एम पी एस, की प्रधानाचार्य प्रतिभा ढोले, स्थानीय पूर्व नगरसेविका अंजलि नाईक आदि गणमान्य मौजूद थे।

 134 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *