तेनुघाट से रांची विधानसभा 111 किलोमीटर पैदल चलकर सीएम को सौंपा जायेगा मांग पत्र
ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आगामी 26 जुलाई को बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट से बेरमो को जिला बनाने की मांग पत्र लेकर 111 सदस्यों सहित उससे भी अधिक पद यात्रा कर रांची विधान सभा मानसून सत्र के दौरान प्रस्थात करने को लेकर 23 जुलाई को बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता तेनुघाट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने की।
आयोजित बैठक मे यह निर्णय लिया गया की तेनुघाट से रांची स्थित झारखंड विधानसभा 111 किलोमीटर पैदल चलकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के हाथों में बेरमो को जिला बनाने की मांग पत्र शांति पूर्ण रूप से दिया जायेगा।
इस पद यात्रा का नेतृत्व कर रहे समिति के सह संयोजक कुलदीप प्रजापति ने बताया कि रांची पैदल पहुंचने मे पांच दिनों का समय लगेगा। प्रजापति के अनुसार यह पद यात्रा नही कष्ट यात्रा है। बरसात का मौसम है। हम सभी के कष्ट को मुख्यमंत्री अवश्य समझेंगे और मांगो पर विचार करेंगे।
बैठक के मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा की बेरमो अनुमंडल के पंद्रह लाख रहिवासियों की भावना है। मुख्यमंत्री निश्चित विचार करेंगे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे संघ के अध्यक्ष मिश्रा ने कहा कि सावन के पवित्र महीना मे ये पद यात्री नहीं बल्कि बोल बम है, जो सीएम को समर्पित करने जा रहे है।
उन्होंने कहा कि जनभावना का आदर करते हुए सीएम भोले बाबा की तरह इसे स्वीकार करेंगे। बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले अधिवक्ता संघ भवन में बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक सह मंच संचालक संतोष नायक एवं अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो, वरिष्ठ अधिवक्ता राम बल्लभ महतो, सुभाष कटरियार ने भी अपना विचार साझा किया।
बैठक मे उपरोक्त के अलावा जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा चितरंजन साव, सुरेंद्र महतो, प्रमोद महतो, प्रकाश केवट, मदन महतो, आकाश कुमार, मिथलेश कुमार, मिथुन चंद्रवंशी, विशाल चौहान, कृष्णा प्रजापति, रिजवान अंसारी सहित दर्जनों समर्थक मौजूद थे।
309 total views, 1 views today