14 दिसंबर को लगेगा साल का अंतिम और दूसरा सूर्य ग्रहण-नीरज कुमार

विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में तुलबुल ( Tulbul) रहिवासी नीरज कुमार ने 11 दिसंबर को जगत प्रहरी से विशेष भेंट में बताया कि आगामी 14 दिसंबर को साल का दूसरा व अंतिम सूर्य ग्रहण लगेगा।
विज्ञान प्रसार साइंस एंड टेक्नोलॉजी गवर्नमेंट ऑफ इंडिया से जुड़कर बीते दो सूर्य ग्रहण में रिसर्च कर चुके हैं नीरज कुमार। उन्होंने सुर्य ग्रहण से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि 14 दिसंबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण शाम 7:03 से आरंभ होगा और मध्य रात्रि 12:30 पर खत्म होगा। इस ग्रहण की कुल अवधि 5 घंटे की होगी।
सूर्य ग्रहण खंडग्रास प्रकार का होगा। यह भारत में दिखाई नहीं देगा। साल का अंतिम सूर्य ग्रहण को दक्षिण अफ्रीका, प्रशांत महासागर, दक्षिणी अमेरिका एवं मेक्सिको के कुछ इलाकों से देखा जा सकेगा। इसके अलावा यह ग्रहण सऊदी अरब, कतर, सुमात्रा ,मलेशिया, ओमान, सिंगापुर, नॉर्दर्न मरीना आईलैंड , श्रीलंका और बोर्निओ में भी दिखाई देगा।
कुमार के अनुसार जब पृथ्वी, चंद्रमा एवं सूर्य एक सीधी रेखा में आते हैं और सर को चांद ढक लेता है, इससे सूरज का प्रकाश खो जाता है। जिससे अंधेरा छाने लगता है। जिसे हम सूर्यग्रहण के रूप में देखते हैं। कुमार के अनुसार पिछला सूर्य ग्रहण बीते 21 जून दिन रविवार को लगा था, जो वलयाकार सूर्यग्रहण था। उसे भारत के कई शहरों से देखा गया था। झारखंड में 69 प्रतिशत सूर्य ग्रहण देखा गया था। साथ ही नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष दो सूर्य ग्रहण, चार चंद्र ग्रहण के अलावा एस्टेरॉयड दुर्लभ धूमकेतु दिखे। इसी साल आकाश में एक सीध में कई ग्रह एक साथ देखने को मिला।

 410 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *