ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला सहित राज्य के सभी जिलों में 24 नवंबर से आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।
पेटरवार प्रखंड के हद में तेनुघाट पंचायत में 28 नवंबर को झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव ने 24 नवंबर को दी।
मुखिया ने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों के कई स्टॉल लगाए जाएंगे, जहाँ ग्रामीणों की काफी भीड़ उपस्थित रहेगी। उन्होंने बताया कि तेनुघाट पंचायत के सभी रहिवासियों से निवेदन किया जा रहा है कि वे शिविर में शामिल हों और अपनी समस्या को बता कर उसका निपटारा करवाए। इसलिए पंचायत के सभी रहिवासियों से अपील है कि वे शिविर में शामिल हों और इसका लाभ उठाएं।
215 total views, 1 views today