रामनवमी पर बागदा में निकली झांकी
रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में टांगटोना पंचायत के पुरनी बगियारी झा टोला में चैती दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया गया। यहां झा परिवार द्वारा विधि विधान के तहत पूजा अर्चना की गयी।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता अंबुज कुमार झा के द्वारा गरीब रहिवासियों को भोजन कराया गया। नवमी पूजा के दिन दूरदराज के रहिवासी यहां आकर माता का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किए। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार चैती दुर्गा पूजा की अनुष्ठान की अलग पहचान बनी। झा परिवार के सदस्य तपन झा, श्यामल कुमार झा, बाबू झा,आदि
अनिल कुमार झा, स्वाधीन कुमार झा, उत्तम कुमार झा, के द्वारा बाहर से आए रहिवासियों को श्रद्धापूर्वक प्रसाद के बाद भोजन भी कराया गया। रामनवमी को देखते हुए पूरी तरह कमेटी की ओर से प्रसाद और विशेष भोजन की व्यवस्था की गई।
एक अन्य जानकारी के अनुसार रामनवमी के अवसर पर 30 मार्च को कसमार प्रखंड के हद में बागदा में रहिवासियों ने झांकी निकालकर भगवान श्रीराम की कथा के बारे नाटक प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कलाकारों की कलाकारी ने दर्शकों को आनंदित किया।
इस अवसर पर यहां बजरंग बली पूजा कमेटी द्वारा प्रसाद का वितरण घर घर जाकर किया गया। इस अवसर पर कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
317 total views, 2 views today