प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। गोमियां पुलिस ने होसिर नदी किनारे झाड़ियों से बुजुर्ग का शव बरामद किया है। मृतक घर से सुबह टहलने जा रहा हूं कहकर निकला था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोमियां थाना के हद में गोमियां तेनुघाट मुख्य मार्ग पर स्थित होसिर नदी किनारे झाड़ियों के पास से 6 मार्च को करीब 65 वर्षीय एक बुजुर्ग का शव देखा गया। मृतक की पहचान गोमियां प्रखंड के हद में लरैयाटांड़ निवासी भागवत प्रसाद के रूप में की जा रही है।
नदी से सटे गोमियां पंचायत के कुछ युवको ने शव को देखा तो तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।घटना आग की तरह क्षेत्र में फ़ैल गई। सूचना के बाद आसपास के रहिवासियों की भीड़ जुटने लगी। सूचना मिलते हजन गोमियां पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई करते हुए अंत्य परीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि मृतक होसिर लरैयाटांड़ निवासी भागवत प्रसाद सेवा निवृत पीएचडी कर्मी थे। परिजनों के अनुसार उनके पिता घर से सुबह टहलने की बात कहकर निकले थे, किंतु जब शाम तक घर नहीं लौटे तो काफी खोजबीन की नहीं मिलने पर बीते 5 मार्च की संध्या गोमियां थाना में आवेदन दिया था, किंतु अगले सुबह 6 मार्च को उनकी मृत्यु की खबर मिली। घटना से मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।
227 total views, 1 views today