प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकरो)। बिहार के नालंदा से बोकारो जिला के हद में कसमार बारात में आये वृद्ध की कुआं में गिरने से मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार कसमार थाना क्षेत्र स्थित बगदा गांव में बीते 17 फरवरी को बिहार से बारात में आये बुजुर्ग का शव कुएं से बरामद हुआ है। मृतक की पहचान बिहार के नालंदा जिला के हद में रजौली थाना क्षेत्र के अमवा गांव निवासी 75 वर्षीय परमेश्वर सिंह के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि बगदा पंचायत की मुखिया की पुत्री की शादी थी। उक्त बुजुर्ग इस शादी में बाराती के रूप में आया था। रात में शादी की रश्मों के बाद सभी बाराती अपने घर निकल गये थे। दूसरे दिन 18 फरवरी को बगदा दास टोला के सामने वाले कुएं में जब एक ग्रामीण रहिवासी सुबह पानी लेने गया तो कुएं के अंदर शव को उपलता देखा। कुएं से शव मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी। इसके बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी।
ग्रामीणों ने उक्त घटना की जानकारी कसमार पुलिस को दी। सूचना पाकर कसमार थाना प्रभारी उज्ज्वल पांडेय, पुलिस अवर निरीक्षक रमेश बर्णवाल समेत अन्य घटनास्थल पर पहुंचे और कुएं से शव को बाहर निकाला। कसमार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चास अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।
पुलिस को कुएं से कुछ दूरी पर एक गमछा और बीयर की बोतल भी मिली है। काफी देर तक बुजुर्ग की पहचान नहीं हो पा रही थी। इसी बीच विवाह समारोह में आये एक ग्रामीण ने मृतक की पहचान की। सूचना के बाद कुछ बाराती वापस लौटे और शव की पहचान परमेश्वर सिंह के रूप में की।
122 total views, 1 views today