प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। गोमियां रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 48/38 के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी। मृतक की पहचान आईईएल रहिवासी उमाशंकर शर्मा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार 5 सितंबर को पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल के गोमो-बरकाकाना रेलखंड सीआईसी सेक्शन गोमियां रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 48/38 के समीप बरवाडीह गोमो पैसेंजर में उमाशंकर शर्मा ट्रेन चढ़ने के दौरान पैर फिसल गया। जिससे वे उक्त ट्रेन की चपेट में आ गये।इससे घटनास्थल पर ही उनका एक पैर कट गया और माथे पर गंभीर चोट आई। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
इस संबंध में मृतक के भाई उत्तम शर्मा ने बताया कि निजी कार्य से उनका भाई फुसरो जा रहे थे। ट्रेन की बोगी में चढ़ने के दौरान उनका पैर फिसल गया और यह घटना घटी। घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर जीआरपी गोमियां ने शव को अपने कब्जे में लेकर अत्यंत परीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। इस घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
311 total views, 1 views today