विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। धनबाद रेल मंडल के गोमियां एवं डुमरी बिहार स्टेशन के बीच ट्रेन की चपेट में आने से एक 55 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी। परिजनो के अनुसार मृतक का मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में तुलबुल पंचायत के बरवाडी टोला रहिवासी 55 वर्षीय शनिचरवा मांझी दिहाडी मजदूरी का काम करता था। वह अपने घर से बीते 19 दिसंबर से ही लापता था। दूसरे दिन 20 दिसंबर की अहले सुबह गोमियां डुमरी बिहार के बीच सियारी पंचायत के छोटकी कोयोटांड के समीप रेलवे लाइन पर उसका शव बरामद किया गया।
मृतक की पुत्रवधू बिरास मुनी हेम्ब्रम ने बताया कि उसके ससुर की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। घर से खाना खाकर बीते 19 दिसंबर को तकरीबन 10:30 बजे सुबह निकले थे। दूसरे दिन 20 दिसंबर की सुबह उनकी मृत्यु की सूचना मिली।
इस बावत तुलबुल पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुकेश सोरेन ने बताया कि आरपीएफ के द्वारा उन्हें सूचना मिली। वे जब घटनास्थल पर पहुंचे तो पाया कि उनके पंचायत के रहिवासी की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हुई है।
सियारी पंचायत के मुखिया रामवृक्ष मुर्मू ने बताया कि घटना उनके पंचायत में रेलवे लाइन के पोल क्रमांक 56 के समीप घटी है। घटना की सूचना मिलते ही गोमियां थाना के सहायक अवर निरीक्षक अहमद अली खान दल बल के साथ रेलवे आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक उमेश कुमार पांडेय एवं आरक्षी शत्रुघ्न सिंह, राकेश रंजन तथा रंगलाल मीणा के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया है।
237 total views, 1 views today