एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो पुराना बीडीओ ऑफिस शिव मंदिर में 20 फरवरी को 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन पूर्णाहुति महाआरती तथा भंडारा के साथ संपन्न हो गया।
इस अवसर पर मंदिर के पुजारी श्रीकांत पांडेय ने मुख्य यजमान महेंद्र शर्मा को पूजा कराया। वही मौके पर भजन मंडली के केदार सिंह, इंद्रदेव दुबे, झलन सिंह, बिरबल, लालजी, कौशल अलबेला, बाटूल, शिवकुमार, दीपक राम सहित कमेटी के अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष चंदन तिवारी, भाजपा नेता जगरनाथ राम, शिवलाल रवि, आदि।
ओम सिंह, विक्रम कुमार, संतोष साव, राजेश शर्मा, मनोज सिंह, दीपक सिंह, सतीश कुमार साव, गणेश मल्लाह, विजय बरनवाल, पप्पू बरनवाल, शिव कुमार, प्रिंस राज, बिट्टू सिंह, सुजीत आदि कई गणमान्य शामिल थे।
309 total views, 1 views today