गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले के हद में गोरौल स्थित रामसेवक सभागार में एक अगस्त को पत्रकारों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (Indian Journalist Association) (आईजेए) के पदाधिकारियों सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए आईजेए के राष्ट्रीय (National) अध्यक्ष रामनाथ विद्रोही ने देश के पत्रकारों से अपील करते हुए कहा कि पत्रकारों के लिए वर्तमान समय सुरक्षित नहीं है, इसलिए समाचार सम्प्रेषण के लिए सोंच समझकर शब्दों का चयन करें।
अनावश्यक विवाद में ना पड़े। उन्होंने कहा कि विवाद के कारण आप और आपके परिवार पर काफी असर पड़ता है। विवाद होने पर अखबार तथा चैनलों के मालिक आपको अकेला छोड़ देंगे। ऐसी स्थिति में आप अकेले नहीं लड़ पाएंगे।
विद्रोह ने आगे कहा कि देश के पत्रकार वर्तमान समय में सुरक्षित नहीं है। देश के विभिन्न भागों में कुछ दिनों में पत्रकारों के साथ घटित घटना के आकलन से यह साबित होता है कि देश के किसी भी भाग में ईमानदार पत्रकार सुरक्षित नहीं है।
ना ही केंद्र और राज्य सरकारे पत्रकार सुरक्षा क़ानून बनाने और लागू करने में कोई दिलचस्पी ही दिखा रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार गंभीर रहती तो पिछले माह 18 जुलाई को देश के दर्जनों पत्रकार संगठनों के जॉइंट फोरम को संसद के समक्ष प्रदर्शन नहीं करना पड़ता।
उन्होंने देश के पत्रकारों, पत्रकार संगठनों से अपील करते हुए कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने और लागू करने के लिए सरकार के समक्ष अपनी बातों को रखें और सभी को जॉइंट फोरम का हिस्सा बनकर सहयोग करनी चाहिए।
समारोह में आईजेए के पदाधिकारियों पंकज चौहान, नीलेश कुमार, संजीव कुमार शर्मा आदि को अंग वस्त्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सभा में गोरौल प्रखंड प्रमुख मुन्ना कुमार राय, जिला पार्षद रूबी देवी, पूर्व जिला पार्षद धनमंती देवी, प्रो. अनिल पासवान धवन, धर्मेंद्र कुमार, डॉ सत्यनारायण पासवान, कैप्टन डीके शर्मा आदि ने भाग लिया, जबकि सभा की अध्यक्षता रामानंद सिंह उर्फ डाक बाबू ने किया।
299 total views, 1 views today