सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। शारदीय नवरात्र के अवसर पर बीते दो अक्टूबर की रात्रि पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में स्थित गुवा के विभिन्न पूजा पंडालो का पुलिस प्रशासन (Police Administration) द्वारा निरिक्षण किया गया।जा
5 नकारी के अनुसार गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव अपने सशस्त्र पुलिस बलों के साथ गुवा में 7 जगहों पर हो रहे दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। साथ ही पूजा पंडाल कमेटी के सदस्यों को सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिया।
महाष्टमी पर होने वाले भक्तों की भीड़ को लेकर पूजा कमेटी के लोगों को निर्देश देते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि पंडालों पर ड्रोन के माध्यम से भीड़ पर नजर रखी जाए। महिलाओं एवं पुरुषों के लिए पंडालों में प्रवेश के लिए अलग-अलग गेट का निर्माण कराया जाए।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा को देखते हुए हर पूजा पंडाल में दो – दो पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे। इस दौरान कल्याण नगर दुर्गा पूजा पंडाल, विवेक नगर दुर्गा पूजा पंडाल, रामनगर दुर्गा पूजा पंडाल, प्रीपेड कॉलोनी दुर्गा पूजा पंडाल, कैलाश नगर दुर्गा पूजा पंडाल, नुईया रुंगटा कैं दुर्गा पूजा पंडाल तथा हिरजीहाटिंग दुर्गा पूजा पंडाल का निरीक्षण किया गया।
173 total views, 1 views today