विजय कुमार साव/गोमिया (बोकारो)। बोकारो जिला के नवडंडा में निर्माणाधीन पुल की गुणवत्ता की शिकायत के बाद विभागीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। रहिवासियों ने कहा कि उक्त पुल के बन जाने से बरसात के दिनों में आवजाही में परेशानी नहीं होगी।
जानकारी के अनुसार गोमिया प्रखंड के हद में अति सुदूरवर्ती क्षेत्र चुटे पंचायत के नवडंडा गाँव में बन रहे निर्माणाधीन पुल की शिकायत मिलने पर विभागीय अधिकारियों ने 29 दिसंबर को उक्त स्थल का निरीक्षण किया। पुल निर्माण में गुणवत्ता के संबंध में टीम द्वारा बताया गया कि अच्छी क्वालिटी का सरिया एवं सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है। कहा गया कि पुल निर्माण की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जा रहा है।
वही पुल निर्माण से रहिवासियों में एक नई उम्मीद जगी है, बताया गया कि बरसात के दिनों में राहगीरों तथा रहिवासियों को मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा। कई गांव एक दूसरे से जो बरसात के दिनों में कट जाते थे, वह अब जुड़े रहेंगे और आवागमन बाधित नहीं होगी। साथ ही कहा गया कि पुल निर्माण में इस्तेमाल किए जा रहे सामग्री यथा छड़, सीमेंट, बालू, गिट्टी की गुणवत्ता ठीकठाक है।
उक्त पुल के बन जाने से चतरोचट्टी क्षेत्र के सभी गांव यथा चुटे, लोधी, गोमिया के रहिवासी आसानी से आ जा सकेंगे।वही साइट इंचार्ज ने कहा कि वह पत्थरों को तोड़ने के लिए मशीनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। अधिकारियों के दिशा निर्देश के अनुसार ही यहां कार्य किया जा रहा है।
118 total views, 1 views today