रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में नावाडीह तथा चिरुडीह पंचायत के रहिवासियों के लाभ को लेकर 6 सितंबर को बिनोद बिहारी महतो ग्रामीण स्टेडियम में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड के मंत्री बेबी देवी, प्रखंड प्रमुख पूनम देवी, बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम, सीओ अभिषेक कुमार, प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष गणेश महतो, जेएमएम बोकारो जिला सचिव जयनारायण महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर मंत्री बेबी देवी ने कहा कि राज्य सरकार अपने आरंभिक काल से ही जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के लिए कृत संकल्पित रही है। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी पुरे राज्य में पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित कर आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इन शिविरों में ग्रामीणों के सहभागिता को देखते हुए एक सफल आयोजन कहा जा सकता है।
उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा की अबुआ आवास योजना सहित अन्य सभी योजनाओं से जुड़े लंबित जन आवेदनो की आवश्यक जांच पड़ताल कर लाभुकों को लाभ दिलाने का प्रयास करे।
कार्यक्रम में नावाडीह तथा चिरुडीह पंचायत से शिविर में विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। इसमें मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के 109, सर्वजन पेंशन योजना के 64, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के 132, अबुआ आवास के 848, बिरसा कूप सिंचाई योजना के 9, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के 55, किसान क्रेडिट कार्ड के 8, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 67, हरा राशन कार्ड के 14, आदि।
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के 5, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के 16, जाति प्रमाण पत्र के 67, आवासीय प्रमाण पत्र के 65, आय प्रमाण पत्र के 79, साइकिल वितरण के 99, सीएलएफ लोन वितरण की संख्या 2, कंबल वितरित शून्य, आधार कार्ड में संशोधन 12, राशन कार्ड संशोधन 55, धोती साड़ी वितरण 55, नियोजन दी गई आवेदन की संख्या 38, स्वास्थ्य विभाग ओपीडी में शून्य सहित अन्य 105 आवेदन प्राप्त हुए। मौके पर सोनाराम हेंब्रम, इमरान अंसारी, महावीर महतो, हनीफ अंसारी सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
112 total views, 1 views today