राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। केंद्र सरकार का उपक्रम दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) की ओर से बोकारो थर्मल प्लांट के तकनीकी भवन सभा कक्ष में 19 मार्च को राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारंभ प्लांट के वरीय महाप्रबन्धक सह परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद, उप महाप्रबंधक बीजी होलकर तथा शैलेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जानकारी के अनुसार प्लांट में राजभाषा हिन्दी के प्रति जागरूकता पैदा करने तथा हिंदी भाषा के उतरोत्तर प्रयोग में गति लाने के उद्देश्य से 19 मार्च को प्लांट के अंदर तकनीकी भवन सम्मेलन कक्ष में राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में राजभाषा हिंदी के विभिन्न पहलूओं पर विचार प्रकट किये गए। यहां हिंदी भाषा के विकास में आने वाली बाधाओं को रेखांकित किया गया। इसी कड़ी में बोकारो थर्मल के वरिष्ठ महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद ने कार्यक्रम पर अपना विचार रखे तथा इसके उत्तरोत्तर विकास में सभी का सहयोग मांगा।
इस अवसर पर शैलेश गुप्ता, अभिजीत दुबे, राजीव कुमार सिंह, शैलेन्द्र कुमार, तितुबुर रहमान, मोहबुबुल हक, आदर्श मधुप, रजत शुभ्रा डे, मिथलेश कुमार चौधरी, सुनिल कुमार, रोहित कुमार, अंजू आदि।
बोइपाई, तारिक सईद, एस.ए.ए.अशरफ, अनुराग सिन्हा, धनंजय कुमार, अविनाश कुमार, शिव कुमार ओझा, ऐनुल हक अंसारी, दीनानाथ शर्मा, सूरज कुमार तिवारी, रंजन कुमार आदि कामगार व अधिकारी उपस्थित थे। वही इस अवसर पर हिंदी भाषा में बेहतर कार्य करने को लेकर परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद ने वक्ता नवीन कुमार प्रजापति को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।
82 total views, 1 views today