ढोरी प्रथम, कुजू द्वितीय तथा कथारा क्षेत्र ने पाया तीसरा स्थान
एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। सीसीएल मुख्यालय रांची में 30 सितंबर को राजभाषा माह समापन-सह-पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया।
सीसीएलके अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक पी एम प्रसाद एवं अन्य निदेशकगण ने राजभाषा माह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बोकारो जिला के हद में ढोरी क्षेत्र, दूसरा स्थान रामगढ़ जिला के हद में कुजू क्षेत्र तथा तीसरा स्थान पुनः बोकारो जिला के हद में कथारा क्षेत्र ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर सीएमडी पी एम प्रसाद ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि हिन्दी हम सबकी अपनी भाषा है। सभी को बोलचाल के अलावा अधिक से अधिक काम राजभाषा हिन्दी में करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से कर्मियों को प्रेरणा मिलती है। जो प्रतिभागी इन प्रतियोगिताओं में विजयी नहीं रहे, उन्हें आगे बेहतर करने की कोशिश करनी चाहिए।
मौके पर सीसीएल स्तर पर राजभाषा माह के दौरान आयोजित निबंध, कविता, टिप्पण प्रारूपण, वाद-विवाद और राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया।
क्षेत्रीय स्तर पर राजभाषा के प्रसार एवं विकास के लिए सर्वोत्तम कार्य करने वाले ढ़ोरी क्षेत्र को प्रथम, आदि।
कुजू क्षेत्र को द्वितीय एवं कथारा क्षेत्र को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कथारा क्षेत्र की ओर से क्षेत्र के अमलाधिकारी कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, उप प्रबंधक समुदायिक विकास चन्दन कुमार एवं उप प्रबंधक कार्मिक रवि यादव ने पूरस्कार ग्रहण किया।
146 total views, 1 views today