मुख्यालय में ‘सामान्य प्रशासन विभाग’ तथा क्षेत्रों में ‘ढोरी’ को प्रथम पुरस्कार
एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। सीसीएल (CCL) मुख्यालय के ‘कन्वेंशन सेंटर’ में सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक पी.एम.प्रसाद की अध्यक्षता में 30 सितंबर को राजभाषा माह-सह-पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि हिन्दी विभाग संत जेवियर कॉलेज रांची के विभागाध्यक्ष कमल कुमार बोस सहित सीसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) वी.के. श्रीवास्तव, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी एस.के. सिन्हा, विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी, यूनियन के प्रतिनिधिगण व अन्य सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ कोल इंडिया कॉरपोरेट गीत के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. कमल किशोर बोस को सीसीएल प्रबंधन द्वारा राजभाषा भास्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष सीसीएल के सीएमडी पी.एम. प्रसाद ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि भारत के एकीकरण में हिन्दी का योगदान बहूमूल्य है। आज पूरे देश में हिन्दी भाषा की स्वीकरोक्ति बढ़ी है। इस अवसर पर उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी अधिक से अधिक प्रतियोगिता में भाग लें।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को राजभाषा माह के दौरान हिन्दी से संबंधित स्टॉल लगाने के लिए कहा। सीएमडी प्रसाद ने कहा कि सीसीएल में विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्याशाला आदि के माध्यम से राजभाषा हिन्दी के संवर्धन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
मुख्य अतिथि बोस ने सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुये कहा कि जिस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए आज हम सभी एकत्रित हुए है वह अवश्य प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा कि हिन्दी एक समृद्ध एवं सभी को एक साथ जोड़ने वाली भाषा है। मुख्य अतिथि ने विशेषकर कार्यालयीन हिन्दी के बारे में फैली भ्रांतियों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारा दृष्टिकोण सकारात्मक होनी चाहिए तथा हिन्दी के करीब से जानने की कोशिश करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हिन्दी का क्षेत्र बहुत बड़ा है। हिन्दी अभिव्यक्ति, आजीविका तथा जीवन्त प्रेम की भाषा है। हिन्दी की अस्मिता और संरक्षण को बढ़ावा देना हम सभी का कर्तव्य है।
मौके पर निदेशक तकनीकी (संचालन) श्रीवास्तव ने सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकमानएं दीं तथा अपनी कविता के माध्यम से उपस्थित सभी कार्मिकों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर राजभाषा माह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
पिछले एक वर्ष के दौरान कंपनी में राजभाषा के सर्वश्रेष्ठ कार्यान्वयन हेतु तीन क्षेत्रों एवं विभागों को कारपोरेट स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्यालय स्थित विभिन्न विभागों के मध्य कारपोरेट स्तरीय प्रथम पुरस्कार प्रशासन विभाग, द्वितीय जनसम्पर्क विभाग तथा तृतीय पुरस्कार वाशरी विभाग को दिया गया।
क्षेत्रों के मध्य प्रथम पुरस्कार ढोरी क्षेत्र को, द्वितीय कथारा क्षेत्र को तथा तृतीय पुरस्कार बरका सयाल क्षेत्र को प्रदान किया गया। मौके पर कथारा महाप्रबंधक एम के पंजाबी तथा उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार ने पुरस्कार ग्रहण किया।
इसके अतिरिक्त हिन्दी निबंध प्रतियोगिता, टिप्पण-आलेखन, प्रश्नोत्तरी तथा टंकण प्रतियोगिता में कुल 30 विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। लगभग 100 कार्मिकों को प्रोत्साहन पुरुस्कार दिया गया।
मंच संचालन डा. ए.के. सिंह महाप्रबंधक (राजभाषा) ने किया, जबकि ध्यन्यवाद ज्ञापन रश्मि दयाल महाप्रबंधक (कल्याण) ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ.अशोक कुमार सिंह महाप्रबंधक (राजभाषा) एवं उनकी टीम संजय कुमार मुख्य प्रबंधक (कार्मिक), बलिराम सिंह उप-प्रबंधक (राजभाषा/सचिवालय), दिविक दिवेश सहायक प्रबंधक (राजभाषा) तथा राजेश पांडेय, भरत महतो एवं अन्य का सहयोग सराहनीय रहा।
508 total views, 1 views today