एस.पी.सक्सेना/बोकारो। राष्ट्रीय जल मिशन के तहत विश्व जल दिवस पखवाड़ा (World Water Day Pakhwada) के अवसर पर 20 मार्च को बोकारो जिला (Bokaro district) समाहरणालय सभागार में जिले के अधिकारियों-कर्मियों ने जल शपथ लिया। कार्यक्रम का आयोजन जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह ने की। मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने सभागार में उपस्थित अधिकारियों-कर्मियों को जल शपथ दिलाया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि मैं पानी बचाने और उसके विवेकपूर्ण उपयोग की शपथ लेता हूं/लेती हूं। मैं यह भी शपथ लेता हूं/लेती हूं कि मैं जल का समुचित उपयोग करूंगा/करूंगी। तथा पानी की हर एक बूंद का संचयन करूंगा/करूंगी। साथ हीं कैच द रेन अभियान को बढ़ावा देने में पूरा सहयोग दूंगा/दूंगी। मैं पानी को एक अनमोल संपदा मानूंगा/मानूंगी और ऐसा मानते हुए ही इसका उपयोग करूंगा/करूंगी। मैं अपने परिवारजनों, मित्रों और पड़ोसियों को भी इसके विवेकपूर्ण उपयोग और उसे व्यर्थ नहीं करने के लिए प्रेरित करूंगा/करूंगी। यह ग्रह हमारा है और हम ही इसे बचा सकते हैं और अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। उपस्थित सभी ने इसे दोहराया।
जल शपथ लेने वालों में उपायुक्त, उप विकास आयुक्त के अलावा कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता तेनुघाट रामप्रवेश राम, जिला नजारत उप समाहर्ता विवेक सुमन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी/कर्मी शामिल थे।
195 total views, 1 views today