केंद्र में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा, दिया जरूरी व्यवस्था का निर्देश
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Bokaro district Deputy Commissioner Kuldeep Choudhary) के निर्देश पर 22 अप्रैल को जिले के सभी प्रखंडों के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारियों ने विभिन्न मतदान केंद्रों एवं कलस्टर प्वाइंटों का भौतिक सत्यापन किया।
निरिक्षण के क्रम में अधिकारियों ने क्रमवार मतदान केंद्रों/कलस्टर प्वाइंट का निरीक्षण करते हुए उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं बिजली, पानी, शौचालय आदि को देखा। केंद्र के कमरों, कलस्टर प्वाइंट की क्षमता का आंकलन किया।
जहां मूलभूत सुविधाओं को और व्यवस्थित करना था, वहां के लिए संबंधित पंचायत सचिव व कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। साथ हीं कहा कि केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव नहीं होना चाहिए।
उल्लेखनीय हो कि,त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत बोकारो जिले में कुल चार चरणों में चुनाव होना है। प्रथम चरण में गोमियां एवं पेटरवार प्रखंड, द्वितीय चरण में बेरमो, कसमार एवं जरीडीह प्रखंड, तृतीय चरण में नावाडीह एवं चंद्रपुरा प्रखंड और चौथे चरण में चास एवं चंदनकियारी प्रखंड में मतदान होगा।
मतदान कुल 2958 बूथों पर होगा। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी चरम पर है। इसे लेकर बीते 21 अप्रैल को डीसी, एसपी ने बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक (Meeting) कर आपसी समन्वय के साथ मतदान केंद्रों व कलस्टर प्वाइंट को चिन्हित करने का निर्देश दिया था। जिसके आलोक में सभी बीडीओ/सीओ व थाना प्रभारी द्वारा मतदान केंद्रों व कलस्टर प्वाइंट का भौतिक सत्यापन किया गया।
132 total views, 1 views today