एस.पी.सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय सभागार में 2 अगस्त को बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Bokaro district deputy commissioner Kuldeep Choudhary) के निर्देश पर ई-ऑफिस से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मी शामिल हुए।
मौके पर रांची से ई-ऑफिस परियोजना प्रशिक्षक अरूनांशु एवं अभिनंदन बन्दोपाध्याय ने ई-ऑफिस से संबंधित विस्तृत जानकारी अधिकारी एवं कर्मियों को दी।
उन्होंने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से क्रमवार विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सरल बनाने के संबंध में विस्तार से बताया। प्रशिक्षण में ई-ऑफिस, वर्क डेस्क, डाक, फाइल, न्यू फाइल, स्कैंड फाइल आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में ई-ऑफिस से संबंधित लाइव डेमोंस्ट्रेशन दिया गया। जिसमें सभी विभाग के अधिकारी, प्रधान लिपिक एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों ने हिस्सा लिया। सभी को ई-ऑफिस प्रणाली की बारीकियों को समझाया गया। कहा गया कि इससे कर्मचारियों में काम करने की क्षमता बढ़ेगी।
ई-ऑफिस की बड़ी विशेषता यह है कि इसमें पेपर लेस काम किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला योजना पदाधिकारी देवेश गौतम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राज शेखर, स्थापना उप समाहर्ता मनीषा वत्स, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी धनंजय कुमार, उप निदेशक सामाजिक सुरक्षा रवि शंकर मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, डीपीओ यूआइडी शैलेंद्र मिश्रा समेत सभी विभागों के कार्यालय सहायक एवं कंप्यूटर आपरेटर उपस्थित थे।
उल्लेखनीय हो कि, राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी कार्यालयों में ई-ऑफिस लागू किया जाना है। इसलिए सभी विभाग को ई-ऑफिस आरंभ करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया।
176 total views, 1 views today