सोनपुर रेल मंडल द्वारा राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सोनपुर के सभाकक्ष में 26 मार्च को मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। यहां सितंबर एवं दिसंबर 2024 समाप्त तिमाही की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर विवेक भूषण सूद ने की। बैठक में अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक सुमन कुमार तांती सहित मंडल के सभी शाखाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में हिंदी के प्रयोग एवं प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें मंडल रेल प्रबंधक सूद ने संतोष व्यक्त किया। उन्होंने राजभाषा हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने तकनीकी शब्दों को भी हिंदी में लिप्यंतरण करने पर विशेष जोर दिया।

62 total views, 1 views today