दिशा की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने रखी क्षेत्र की समस्याएं
संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की 6 मई को वैशाली जिला (Vaishali district) मुख्यालय में हुई बैठक में जनहित के मुद्दों को काफी तवज्जो मिला। उक्त बैठक में हुई बातों के क्रियान्वयन पर जनता निगाह टिकाएगी। ऐसा कहना है कुछ लोगों का।
वैशाली की जिलाधिकारी उदिता सिंह के अनुसार इससे पूर्व दिशा की बैठक 14 दिसंबर 2020 को हुई थी। जिससे जुड़े अनुपालन प्रतिवेदनों को पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन (Power point presentation) के जरिए पटल पर रखा गया।
बैठक (Meeting) के क्रम में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि सभी अधिकारियों को दिलचस्पी लेते हुए आमजनों तक सरकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों को पहुंचाना चाहिए। केंद्रीय मंत्री पारस ने सदस्यों के सौहार्दपूर्ण तरीके से उनकी समस्याएं रखने के अंदाज की सराहना की।
उन्होंने तीन साल से एक ही स्थान पर जमे रहने वाले कर्मियों के संदर्भ में टिप्पणी पर चुटकी लेते हुए कहा कि रोटी को भी तवे पर पलटना होता है, नही तो वह भी जल जाती है। साथ ही यह भी कहा कि राशनकार्ड बनने में जहां कोई अर्चन आमजनों को हो वहां थोड़ी नरमी बरती जाए, ताकि किसी तरह राशन कार्ड संबंधित व्यक्ति का बन जाए। उसे उक्त योजना के लाभ से वंचित नहीं होना पड़े।
ध्यानपूर्वक सभी सदस्यों की समस्याओं को उन्होंने सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया गया।
बैठक में उपस्थित महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन ने कहा कि मंगरू चौक से महुआ तक जाम की समस्या बनी रहती है।
जिस पर जिला प्रशासन (District Administration) की तरफ से जानकारी आई कि संबंधित विभाग को लालगंज और महुआ बाईपास के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। अन्य सदस्यों की तरफ से भी समस्याएं पटल पर रखी गई। जिसमें प्रधानमंत्री सड़क योजना, जल जमाव की स्थिति, पीएचसी की स्थिति, नीलगायों से फसल क्षति, पथ निर्माण, बिजली कटौती, आदि।
आंगनबाड़ी केंद्रों के इंतजामों के अलावा पंचायत सचिव और रोजगार सहायक के स्थानांतरण के साथ साथ महुआ और महनार महोत्सव की भी बातें शामिल रही। वहीं मंत्री सह अध्यक्ष ने इन बातों को भी गंभीरता से लेते हुए कहा कि केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर कार्यवाही की जाएगी। भगवानपुर के निर्माणाधीन स्टेडियम को देखे जाने, नमामि गंगे परियोजना की हाजीपुर में स्थिति देखने आदि की बातें भी शामिल रही।
स्टेशन का नाम और आदमकद प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित
दिशा की बैठक में हाजीपुर रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व मंत्री सह हाजीपुर के चर्चित सांसद रहे दिवंगत रामविलास पासवान के नाम पर करने तथा स्वर्गीय पासवान की आदमकद प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित हुआ।
इस अवसर पर वैशाली संसदीय क्षेत्र से सांसद वीणा देवी, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, लालगंज विधायक संजय सिंह, वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल, राजपाकर विधायक प्रतिमा दास, पातेपुर विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन, महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन, महनार विधायक वीणा सिंह, विधान पार्षद भूषण कुमार, जिप अध्यक्ष रमेश कुमार चौरसिया, मनोनित सदस्य प्रमोद कुमार सिंह, आदि।
घनश्याम दाहा, प्रखंड प्रमुख के साथ साथ जिलाधिकारी सिंह और एसपी मनीष के अलावा अपर समाहर्ता जितेंद्र प्रसाद साह, प्रभारी जिला उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और संबंधित सभी विभागों के कार्यपालक अभियंताओं की उपस्थिति रही।
जिले में दिशा की बैठक की कार्यवाही शुरू होने के पहले मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर नतीजा प्राप्त करने वाली दो छात्राओं को केंद्रीय मंत्री सह अध्यक्ष दिशा पशुपति कुमार पारस ने सम्मानित किया। वे दोनों छात्राएं उज्ज्वला कुमारी और सुगंधी कुमारी राजकीय अंबेडकर आवासीय विद्यालय दिघी की है। कार्यवाही प्रारंभ होने के पहले जिलाधिकारी उदिता सिंह ने सभी आगंतुकों का अभिवादन किया।
248 total views, 1 views today