विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां (Gomian) विधायक डॉ लंबोदर( Doctor lambodar) महतो ने बिजली विभाग को सख्त निर्देश देते हुए गोमियां क्षेत्र में निर्बाध बिजली वयवस्था को सुदृढ़ करने निर्देश दिया।
विधायक डॉ लंबोदर महतो ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे निर्बाध बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करें। विधायक ने 7 नवंबर को तेनुघाट स्थित टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स के सभा कक्ष में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक को संबोधित कर बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से करने का निर्देश दिया। विधायक ने इस संबंध में बिजली व्यवस्था को बेहतर एवं सुदृढ़ करने के लिए सब स्टेशन व पावर ट्रांसमिशन लाइन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी लंबित कार्यों को सुचारू रूप से निष्पादित करने व उनकी माॅनिटरिंग करने का निर्देश दिया।
विधायक डॉ महतो ने कहा कि आम रहिवासियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो, इस दिशा में अधिकारियों को संवेदनशील होकर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने अपने काम के प्रति अधिकारियों को सजग रहने का निर्देश दिया।
383 total views, 1 views today