आगामी 21 नवंबर को कृषि कार्यालय घेराव में भाग लें किसान-सुरेन्द्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के गौसपुर सरसौना समेत प्रखंड के अन्य पंचायतों में पूसा साम्बा 1850 धान बीज के वजह से फसल बर्बाद मामले में पीड़ित किसान को मुआवजा एवं बीज कंपनी पर कार्रवाई की मांग पर कृषि, आदि।
पूसा यूनिवर्सिटी आदि के एक- दूसरे पर फेक-फेकौअल के खिलाफ नाराज किसानों में 15 नवंबर को सरसौना में बैठक कर किसान महासभा एवं भाकपा माले के बैनर तले आंदोलन की राह पकड़ने का निर्णय लिया गयाहै। इसके तहत आगामी 21 नवंबर को ताजपुर प्रखंड के किसानों समेत पीड़ित किसान जुलूस निकालकर ताजपुर कृषि कार्यालय का घेराव का निर्णय लिया।
मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि धान की बीज सरसौना कार्यालय पर जुलाई में मुखिया मनोज राय, जिला परिषद सदस्य रामप्रीत पासवान, पूसा के वैज्ञानिक आदि की उपस्थिति में खासकर दलित किसानों के बीच वितरण किया गया था।
अब जब गलत बीज के कारण फसल बर्बाद हो गया है तो कृषि कार्यालय, पूसा के वैज्ञानिक आदि बीज वितरण से इनकार कर रहे हैं। ऐसे में सरकारी योजना का क्रियान्वयन कोई जनप्रतिनिधि या राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता कैसे कराएंगे। माले नेता ने मामले की जांच कर दोषी बीज कंपनी, वितरक, अधिकारी, वैज्ञानिक आदि पर कार्रवाई एवं पीड़ित किसान को मुआवजा देने की मांग की है।
मौके पर मुखिया मनोज राय, अर्जुन राय, शत्रुधन महतो, रामराजी राम, राजकुमार राम, प्रभु राम, शंभु कुमार, रीता देवी, ममता देवी, मंजू देवी, सरीता देवी, मंती देवी, कौशल्या देवी, रिंकू देवी, रीता देवी, जलेशरी देवी, फूल कुमारी देवी, शनिचरी देवी आदि किसान उपस्थित थे।
136 total views, 1 views today