सारण जिला में 27 परीक्षा केंद्र पर 15231 परीक्षार्थी होंगे शामिल
परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा के साथ लगेंगे मोबाइल जैमर
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला मुख्यालय छपरा नगर के 27 परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ वातावरण में कार्यालय परिचारी प्रारंभिक परीक्षा होगी। इन 27 परीक्षा केन्द्रों पर 15231 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा के साथ मोबाइल जैमर भी लगाए जा रहे हैं।
इसे लेकर सारण के अपर समाहर्ता मुकेश कुमार ने 9 मई को समाहरणालय सभा कक्ष में सभी केंद्राधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ बैठक कर परीक्षा स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बिहार कर्मचारी चयन आयोग बिहार, पटना द्वारा आयोजित कार्यालय परिचारी पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा आगामी 11 मई को एक पाली में मध्याह्न 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक छपरा शहर के 27 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। जिसमें कुल 15231 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षार्थियों के लिए यह आवश्यक होगा कि वे परीक्षा केन्द्र पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक निश्चित रूप से रिपोर्ट कर लेंगे, अन्यथा 11 बजे के उपरांत परीक्षा केंद्र में किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। किसी भी परीक्षार्थी का जूते/मौजे पहन कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित है।
बैठक में बताया गया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र प्रेक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्ती दण्डाधिकारी, उड़न दस्ता दल दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, 1-4 सशस्त्र बल एवं महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है, जो परीक्षा प्रारंभ तिथि को पूर्वाह्न 8:45 बजे से अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर परीक्षा समाप्ति के उपरांत तक विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे।
उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को सतत भ्रमणशील रहकर परीक्षा का संचालन कराते हुए विधि व्यवस्था को संधारित करने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा प्रारंभ होने के समय से परीक्षा के समाप्त होने तक की अवधि में अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा द्वारा परीक्षा केन्द्रों के 500 गज परिधि में भारत नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के अंतर्गत निषेद्याज्ञा लागू रहेगी। इस दौरान केन्द्र के 500 गज परिधि में शांति भंग करने के उद्देश्य से पांच या उससे अधिक व्यक्तियों को एकत्रित होना प्रतिबंधित रहेगा।
केंद्र के आसपास की सभी फोटो कॉपी की दुकान बंद रहेगी। परीक्षा से संबंधित प्रत्येक गतिविधि का वीडियोग्राफी करायी जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ-साथ मोबाइल जैमर की व्यवस्था रहेगी। परीक्षा अवधि में अभ्यर्थियों की फोटोग्राफी भी करायी जाएगी। बताया गया की सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक का यह दायित्व होगा कि वे परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सीट प्लान को परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करेंगे।
परीक्षा अवधि में परीक्षार्थी मात्र एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेंगे। परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, ग्रॉफ पेपर, मोबाईल फोन, चिट-पुर्जा, कॉपी-किताब, चाकू, माचिस, ब्लेड, इलेक्ट्रॉनिक गजट आदि के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। परीक्षा के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष क्रमांक-06152-242444 बताया गया है।
59 total views, 1 views today